बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र के गांव खैरी में आज बुधवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान डा.हैदरअली खां ने कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गांव की सभी प्रमुख गलियों की सफाई कराकर सैनेटाइज कराया। उन्होने गांव की जनता से अपील करते हुए कहा कि इन दिनों देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए गांव के लोगों को चाहिए वह कोरोना के प्रति सावधानी रहे। अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकले। साथ ही साफ-सफाई के साथ रहे। क्योंकि कोई भी तब फैलती है जब गंदगी के लोग अपना जीवनयापन करते है। इस समय लोगों को दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इधर सहसवान ब्लाक क्षेत्र के गांव नैथुआ में नवनिर्वाचित प्रधान नाजरा बेगम ने गांव की दुरुस्त सफाई व्यवस्था को नया रूप देकर गांव को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने के निरंतर प्रयास कर रही हैं। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सम्पूर्ण गांव में सैनेटाइजर का छिड़काव किया।