पिता-पुत्र हुए घायल,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमदनगर असौली में आज बुधवार को दोपहर बाद एक मकान के गेट पर पड़ रहा बीम अचानक से गिर गया। जिससे काम कर रहा एक राज मिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि पिता-पुत्र घायल हो गए। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकरपीएम के लिए भेेजा है। जबकि घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव अहमदनगर असौली में रज्जाक अहमद पुत्र शहज़ादे के घर पर निर्माण काम चल रहा था। जिसके मुख्य गेट के ऊपर गांव निवासी राजमिस्त्री करुआ उर्फ हरवीर (42) पुत्र रामगुलाम निर्माण का काम कर रहा था। तभी गेट के ऊपर बीम डालते हुए वह अचानक से गिर गया। जिसके ऊपर से बीम भी गिर गया। जिसमें हरवीर के साथ रज्जाक अमहद पुत्र शहज़ादे और उसका पुत्र अफरोज भी इसके नीचे दब गए। जिसमें हरवीर गंभीर रुप से घायल हो गया। जबकि रज्जाक और अफरोज मामूली तौर से घायल हो गए। हरवीर के भाई जयपाल सिंह ने इलाज के लिए तीनों को सीएचसी लेकर आ गए। जहां गंभीर रुप से घायल हरवीर उर्फ करुआ ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे एसआई सुनील कुमार सिंह ने सबसे पहले हरवीर के शव को अपने कब्जे लिया। उसके बाद शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। उसके बाद तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह भी सीएचसी पर पहुंच गए। जिन्होने परिवार के लोगों से घटना की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही उन्हे उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वहीं घटना के बाद हरवीर के परिवार के लोगों में कोहराम सा मच गया है।