बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सतेती में आज बुधवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के मंडलाध्यक्ष ठाकुर सतपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यालय पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन काले कानून के विरोध में अपने हाथों में काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष बबलेश सिंह राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का चल रहा प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा। जब तक तीनों कानूनों को सरकार रद्द नहीं कर देती है। उन्होने कहा कि किसान इन कानूनों को कभी भी समर्थन नहीं करेगी। क्योंकि इन कानूनों से किसान काफी कमजोर हो जाएगा। इस मौके पर ठाकुर अनूप कुमार सिंह, गौरव तोमर, सुबोध शर्मा, रामवीर शर्मा, संतोष सिंह, सुभाष चंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे है।