बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित गोविंद मठ के निकट आज बुधवार को संघमित्रा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। यहां भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर सभी ने पुष्प अर्पित किए। डॉ मुकेश चंद्र मौर्य ने अपने आवास पर पंचशील ध्वजारोपण किया। उन्होने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध के विचार प्रेम शांति और अंहिसा उनकी संदेश से पूरे विश्व को हिंसा भेदभाव और अपना-पराया की मानसिकता से दूर मानवता से प्रेम करने की शिक्षा दी। इस मौके पर डा.बीपी मौर्य, मनोज मौर्य, राकेश चंद्र मौर्य, धर्मेंद्र यादव, रामगोपाल, महेश शाक्य, जसवीर शाक्य आदि लोग मौजूद रहे। इधर अंबियापुर गांव में रामलाल शाक्य के आवास पर राष्ट्रीय समानता दल के तत्वावधान में 2584वीं बुद्ध जयंती मनाई गई। सभीने उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। इस मौके जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, राजाराम शाक्य, संजीव प्रजापति, आकाश सागर, पवन शाक्य, कौशल कुमार, विनोद कुमार, लोकपाल शाक्य, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।