बरेली। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में सोमवार को मोटीवेशनल टॉक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता विद्यालय के भूतपूर्व छात्र डा अभिषेक महेश्वरी थे। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सभी को कोई न कोई अपनी रुचि के अनुसार कार्य अवश्य करना चाहिए जिससे वे तनाव से दूर रहे। डा अभिषेक ने विद्यार्थियों को समझाया कि वे भविष्य में चाहे कोई भी रास्ता चुने लेकिन शिक्षकों द्वारा दिए गए सभी ज्ञान को ध्यान से सुने, समझे और उसके नोटस बनाए उन्होनें सही से पढ़ने के गुर भी विद्यार्थियों को बताए और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जाए, इसका भी तरीका बताया । अंत में उन्होंने बहुत ही धैर्य के साथ विद्यार्थियों के सभी सवालों के जवाब दिए और उनका मार्गदर्शन किया निःसंदेह, यह मोटीवेशनल टॉक का सत्र सभी के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक था। कार्यक्रम का आरंभ प्रधानाचार्या डॉ प्रियंका सरकार ने अतिथि का स्वागत करके किया इस अवसर पर कक्षा दस से बारहवी तक के सभी विद्यार्थी व शिक्षिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने डा अभिषेक महेश्वरी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।