बरेली। भाई की भैयादूज करने जा रही महिला को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव उदयपुर जयफरा निवासी 45 वर्षीय बुधिया देवी पत्नी छेदालाल रविवार को भैयादूज पर अपने भाई पप्पू के घर भैया दूज करने देवरनिया के गांव गुना पप्पू के घर जा रही थी बुधिया देवी देवरनिया चौराह पर टैम्पो से उतरी उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने बुधिया देवी के टक्कर मार दी बुधिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहरा मच किया परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। देवरनिया पुलिस ने टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल और चालक दोनों को पकड़ लिया है।