बदायूं।थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर में हाई टेंशन लाइन के तार काफी नीचे लटक रहे है। अनुज कुमार निवासी फरीदपुर गांव से ककराला हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर आ रहा था रास्ते में लटकती हुई हाईटेंशन लाइन से टकरा गया जिससे उसे करंट लगने से झुलस गया है उसका उपचार बरेली प्राइवेट अस्पताल में हो रहा है बताया जाता है कि विद्युत सब स्टेशन ककराला से गांव गाभियाई फीडर के अंतर्गत आने वाला गांव फरीदपुर का निवासी तैनात लाइनमैन अशोक मौर्य के खेत से डॉक्टर रिजवान के खेत के मध्य से जाने वाला कच्चा रास्ता के ऊपर से लटकती हुई झूलती हुई हाई टेंशन लाइन से गांव का ही अनुज निवासी फरीदपुर 29 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गया है। जिसका उपचार मेदांता हॉस्पिटल बरेली में चल रहा है जबकि फरीदपुर गांव का ही अशोक मोरिया उसी गांव का निवासी हाई तथा फीडर पर आउटसोर्सिंग कर्मचारी गाभियाई फीडर पर तैनात लाइनमैन है उसके संज्ञान में उक्त घटनाक्रम भी पूरी तरह से प्रतिदर्शी था वह तो लाइन मैन ने अवर अभियंता को किसी प्रकार से अवगत नहीं कराया गया घटनाक्रम के बाद लोगों ने उक्त लाइन मैन से शिकायत करने पर लाइन को बिना सुविधा शुल्क के लाइन को ठीक करने से इनकार कर दिया ककराला विद्युत सब स्टेशन पर तैनात वर अभियंता राकेश कुमार ने बताया गया कि मेरे संज्ञान में इस तरह का कोई एक्सीडेंट नहीं है ना ही किसी ने कुछ किसी प्रकार की सूचना दी है यदि इस तरह की कोई झूलती हुई लाइन अगर होती है तो उसको चल ठीक करवा दिया जाएगा