बरेली। देश की एकता, अखंडता की रक्षा के लिये अपना जीवन बलिदान करने वाली, भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस और देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव की जयंती, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला की अगुवाई में परंपरागत ढंग से मनाई गयी। महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया, संगोष्ठी के पश्चात कमेटी के तत्वाधान में जिला अस्पताल बरेली में मरीजों को फल वितरित किए गए। संगोष्ठी में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा, भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक अजीम शख्यियत थीं। उनके भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी। इंदिरा गांधी का कार्यकाल शानदार रहा। कई अहम निर्णय लेकर उन्होंने देश की साख को दुनिया में ऊंचा किया..इंदिरा गांधी का कार्यकाल कुल 15 साल और 350 दिनों का रहा. जो कि उन्हें पंडित नेहरू के बाद सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाली भारतीय प्रधानमंत्री बनाता है. इंदिरा गांधी “आयरन लेडी” के रूप में जानी जाती थीं. पूर्व पार्षद महेश पंडित ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी में अपार आत्मबल और दृढ़ इच्छा शक्ति थी। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को आर्थिक, राजनीतिक और सैन्य दृष्टि से बहुत मजबूत बनाया और वैश्विक स्तर पर भारत की एक मजबूत छवि प्रस्तुत की। प्रवक्ता एवं प्रदेश सदस्य योगेश जौहरी ने कहा कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में उच्च आय वाले भारतीयों पर मध्यम कर वृद्धि, बैंक राष्ट्रीयकरण, हरित क्रा ति और गरीबी हटाना शामिल था। कार्यक्रम में शामिल रहे पूर्व महानगर अध्यक्ष कासिम कश्मीरी, पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी , जिला महासचिव मुकेश वाल्मीकि, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान महासचिव राजेश कुमार, महासचिव अफसार खान महासचिव हाजी जुबेर, सचिव रतन सक्सेना, हाजी जुबेर खान, यासीन चौधरी मुन्नालाल फौजी , दानिश खान, मुस्ताक भाई, आबिद राजा, रवि कश्यप, , आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।