बिल्सी।नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 26 अक्टूबर से बरेली में चल रहे दो दिवसीय 31वीं यूपी नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। अनिल कुमार बोबी सचिव ताइक्वांडो संघ उत्तर प्रदेश अजीत पाल सिंह-कोषाध्यक्ष ताइक्वांडो संघ उत्तर प्रदेश आदि ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया | जिसमे विद्यालय के प्रियांशु तोमर कक्षा- 7 ने 42 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक, उर्वशी सिंह कक्षा- 8 ने 40 किलोग्राम भार मे स्वर्ण पदक तथा हर्षिता शर्मा कक्षा 6 ने 40 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक हासिल किया इसी के साथ विद्यालय के चिराग कक्ष- 7 ने 40 किलोग्राम भार में रजत पदक, आराध्या मित्तल कक्षा- 6 ने 50 किलोग्राम भार में रजत पदक तथा प्रेरणा शाक्य कक्षा 6 ने 42 किलोग्राम भार में रजत पदक हासिल किया ताइक्वांडो कोच ललित यादव ने नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी विद्यार्थियों, उनके परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है कि हमारे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और समर्पण से इस चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, मुझे पूरा विश्वास है बच्चे ऐसे ही मेहनत करते रहे तो एक दिन देश के लिए भी गोल्ड मेडल लेकर आएंगे। विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि इस जीत का पूरा श्रेय उनकी लगन और मेहनत से किए गए परिश्रम को जाता यह प्रयास न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण है। विद्यालय का मान भी बढ़ाता है। आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहें और देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करें | इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी, पीटीआई स्वाति साहू मौजूद रहें |