बरेली । सिविल डिफेंस बरेली के तत्वावधान में जिलाधिकारी / नियंत्रक बरेली के आदेश के क्रम में उप नियंत्रक राकेश मिश्र के नेतृत्व में भारत के प्रथम गृह मंत्री, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के आगामी 31 अक्टूबर को होने वाली जयंती के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय एकता और अखंडता हेतु एक कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर हुआ तत्पश्चात बरेली के एडीएम (नगर) द्वारा हरी झंडी दिखाकर वार्डेन्स की एकता रैली को रवाना किया। इस कार्यक्रम व रैली में सहा उप नियंत्रक पंकज कुदेसिया व प्रमोद डागर मार्गदर्शन करते रहे। इस कार्यक्रम में रंजीत वशिष्ठ, दिनेश यादव (दोनों प्रभागीय वार्डन), शिवलेश चन्द्र पाण्डेय (प्रभागीय वार्डन रि), अमित पंत, प्रभारी एसओ टू चीफ वार्डन, डि डिविजनल वार्डन कलीम हैदर सैफी , अंजय अग्रवाल, अनबार हुसैन, कमलेश वर्मा, कँवलजीत सिंह, अनिल शर्मा, जगदीश प्रसाद, ऋतु अग्रवाल, साबिर अली खान, आकाश सिंह, अर्चना राजपूत, मुजीब अंसारी, अरुण कुमार दुष्यंत कुमार सहित अनेक वॉर्डन साथियों ने भाग लिया। पोस्ट चोपला की पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत के द्वारा 31 अक्टूबर को दिवाली होने के कारण आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अंतर्गत पोस्टर तैयार कर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संदेश दिया गया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बरेली ओ पी राय, मंडलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद ,रोहित कुमार, अबरार हुसैन , कमल तिवारी, शाहिद रजा, ममता कुमारी, अभय सिंह आजाद, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l नागरिक सुरक्षा बरेली के अंतर्गत चोपला की पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत तथा विशाल शर्मा पोस्ट वार्डन बिहारीपुर के द्वारा पटेल चौक पर आते जाते लोगों को पोस्टर के माध्यम से एकता एवं अखंडता का संदेश दिया l