मुजरिया। कृषि इंटर कालेज के मैदान में बच्चे झूला झूल रहे थे। झूले की तेज स्पीड होने से 20 फुट के झूले की एक पालकी में बैठे पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए पालकी टूट करके नीचे गिर गई। पांच घायलों में से दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।पांचो घायलों को उपचार को परिवारीजन जिला मुख्यालय उपचार को अपने वाहन से ले गए। घायलों का उपचार प्राइवेट चिकित्सक के यहां हो रहा है। झूला की पालकी में बैठे 17 वर्षीय निशांत,18 वर्षीय अवधेश, 16 वर्षीय अर्जुन,15 वर्षीय विकास तथा निवासी जीजाहट थाना मुजरिया 12 वर्षीय मटकुली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से अवधेश व मटकुली की हालत गंभीर बताई जाती है सभी घायलों के परिजन अपने निजी वाहन से जिला मुख्यालय प्राइवेट चिकित्सकों के यहां उपचार हेतु ले गए हैं ।जबकि पुलिस ने मेला में पूरी मुस्तेदी से भीड़ को समझा कर माहौल शांत कराया। झूला मालिक और कर्मचारी फरार हो गए। मेला में घटना के 20 मिनट उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा के आगमन पर मेला कमेटी ने स्वागत समारोह किया।