बिल्सी। तहसील क्षेत्र के एक तीर्थ गुधनी में स्थित “प्रज्ञा यज्ञ मंदिर ” आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया । सभी ने मिलकर यज्ञ किया । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा “स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है ! स्वच्छता सबसे बड़ी पूजा है ! स्वच्छता चाहे मन की हो चाहे तन की हो और चाहे घर आंगन की हो गंदगी से सब को चिड़ होती है । गंदे घर और गंदे आदमी किसी को अच्छे नहीं लगते । दीपावली के पर्व पर सब अपने घर को साफ कर रहे हैं ! जरूरत इस बात की भी है कि अपने आसपास भी गंदगी ना रहने दे और अपने मन को भी संकल्प पूर्वक पवित्र बनाएं । कुमारी तृप्ति शास्त्री ने कहा “त्योहार प्यार लेकर आते हैं ,हम सबको प्यार का उपहार सबको देना चाहिए सबसे अभिवादन करेंऔर अपनी मीठी मुस्कान सभी को दें । प्रश्नय आर्य ने यज्ञ कराया तथा भजन गाए । इस अवसर पर मास्टर अगर पाल सिंह, मास्टर साहब सिंह, राकेश आर्य, बद्री प्रसाद आर्य , मुन्नी देवी , संतोष कुमारी, रेखा रानी आदि मौजूद रहे !