बदायूँ। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्नातक अन्तिम वर्ष के के छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सत्र 2024 – 25 में बीए, बीएससी और बीकॉम अंतिम वर्ष के कुल 408 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने स्मार्टफोन वितरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने तथा संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। समारोह का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण पुष्पांजलि के द्वारा हुआ। स्मार्टफोन वितरण के बाद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी मनुष्य के अंदर परमात्मा का अंश होता है। बड़े बुजुर्गों माता-पिता और गुरुओं के आशीर्वाद से सफलता अवश्य मिलती है क्योंकि उस आशीर्वाद में परमात्मा का आशीर्वाद शामिल होता है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से दक्ष कर उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रही है। प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने कहा कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर ज्ञान की अथाह सागर में गोता लगाने वाले विद्यार्थियों का भविष्य निश्चित रूप से सुखमय होगा। डीजी शक्ति की प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि इस बार स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का पूर्व में ही ई केवाईसी कर सत्यापन किया गया है । इसके बाद 408 छात्र-छात्राओं की सूची डीजी शक्ति पोर्टल पर अपलोड की गई। डॉ श्रद्धा ने बताया कि अभी भी कुछ छात्र छात्राएं ई केवाईसी सत्यापन के अभाव में फोन प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं जिन्हें ई केवाईसी वेरीफिकेशन के बाद दूसरे चरण में स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा। डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाला कोई भी विद्यार्थी सरकार के स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण योजना के लाभ से वंचित नहीं होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील किया कि डीजी शक्ति पोर्टल पर सत्यापन के लिए अपने डाटा को दुरुस्त कराएं तथा आधार कार्ड में यदि कोई त्रुटि है तो उसको भी संशोधन करा लें। कार्यक्रम में शांति व्यवस्था और अनुशासन स्थापित करने तथा तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए डॉ सचिन कुमार राघव, डॉ संजय कुमार, संजीव कुमार शाक्य ,अली राजा ,सोनल राठौड़ ,आकांक्षा, दीपक यादव, सत्यम यादव, कृष्ण पाल, निखिल सिंह चौहान, गौरव पाली, रिंकू शाक्य ने विशेष सहयोग प्रदान किया।