बरेली । दिव्य श्रीमद् भागवत का ज्ञान यज्ञ निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडेलेश्वर् स्वामी कैलाशा नंद गिरि जी द्वारा 4 नवंबर से 10 नवंबर तक त्रिवटी मन्दिर प्रांगण मे होने जा रही है। इसका आयोजन ब्रह्मचारी कलिकानंद गौशाला धर्मार्थ चरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है। स्वामी कैलाशानंद गिरि जी का 3 नवंबर को बरेली आगमन होगा। इस क्रम मे हिंदू धर्म के विशेष महत्व को बनाये रखने के लिए श्रीमद् भागवत शुरू होने से पहले 4 तारीख को कलश यात्रा निकाली जाएगी जो की त्रिवटी नाथ मन्दिर प्रांगण से शुरू होकर, एम बी इंटर कॉलेज से होते हुए जनकपुरी गुरुद्वारा, सलेक्शन पॉइंट से धर्मकाँटा होते हुए त्रिवटी नाथ पर समाप्त होगी जिसमे हजारो की संख्या मे महिलाएं भाग लेंगी । प्रेस वार्ता मे पूर्व विधायक पप्पू भरतौल , आयोजक सुनील यादव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ( आवला), संयोजक डॉ अनिल शर्मा, हर्ष वर्धन, सहयोगी धीरज पांडेय ,राकेश , प्रवीन, अमित चौधरी, संदीप बत्रा, दीपक सिंह , योगेश व अरुण शर्मा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजकों मे महापोर् डॉ उमेश गौतम, श्रुति गंगवार व पुनीत अग्रवाल की भी मुख्य भूमिका है।