बरेली । कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन 15 दिसंबर को मनोहर भूषण इंटर कालेज के प्रांगण मे आयोजित होगा अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि अब तक हुए 18 वैवाहिक परिचय सम्मेलनों के माध्यम से लगभग 6000 लोग सुखमय दाम्पत्य जीवन जी रहे है। उन्होंने सभी चित्रांश बंधुओ से अपील की कि बह अपने विवाह योग्य युवक युवतियो के बायोडाटा शीघ्र से शीघ्र भर कर जमा करने की कृपा करे ताकि उन्हे स्मारिका में प्रकाशित किया जा सके। इस सम्मेलन मे केवल बरेली, पीलीभीत मुरादाबाद ही नही, बल्कि समस्त उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली आदि स्थानों से भी बायोडाटा प्राप्त हो रहे हैं।