बरेली। रामेश्वरम आयुर्वेद एवं नेचरक्योर सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, बरेली द्वारा कल दिनाँक 27 अक्टूबर को एक विशेष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में हड्डियों की मजबूती की जाँच (Bone Mineral Density – BMD) के साथ-साथ अन्य रोगों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ्त चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंदिरा नगर, बरेली में रतन हलवाई के पास के रामेश्वरम आयुर्वेद अस्पताल परिसर में किया जाएगा। जहां निदेशक और पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. अनिमेष मोहन के साथ जोड़ों और रीढ़ की हड्डी के विकार, शुगर, बीपी, लीवर और किडनी संबंधी रोग, नेत्र और कान, नाक-गला विकारों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी शिविर में नि:शुल्क परामर्श देंगे। इसके अतिरिक्त, योग, आहार और प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञ भी मरीजों की स्वस्थ्य लाभ हेतु अपनी सेवायें देंगे। मानव सेवा क्लब और रोटरी क्लब ऑफ बरेली ग्लोरी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में URIC ACID और शुगर की नि:शुल्क जाँच की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही अन्य खून, मल, और मूत्र की जाँचों पर 50% की छूट दी जाएगी। यह शिविर 40 वर्ष से ऊपर के पुरुषों, 35 वर्ष से अधिक की महिलाओं, जोड़ों और पीठ दर्द से पीड़ित मरीजों और सेडेंटरी लाइफस्टाइल वाले लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा।