स्कूल के जूनियर विंग में नन्हें मुन्नों ने पिकनिक में की मस्ती

बरेली । जीआरएम स्कूल जूनियर विंग नैनीताल रोड में आज के बहुप्रतीक्षित दिन एवं प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली पिकनिक का आयोजन कक्षा प्री नर्सरी से के जी तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया।पिकनिक का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि स्कूल के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’ , निदेशक त्रिजित अग्रवाल, सुश्री रिद्धि अग्रवाल, प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत एवं जूनियर विंग की समन्वयक डॉक्टर विनीता सक्सेना द्वारा बच्चों की टॉय ट्रेन की मनोरंजक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया। विभिन्न झूलों जैसे टॉय ट्रेन, मैरी गो राउंड, कोलम्बस ,जंपिंग जैक्स, ट्रॉम्पोलिन आदि की व्यवस्था सुरक्षा के कड़े इंतजाम में की गई। जी आर एम स्कूल का प्रांगण पिकनिक स्पॉट से भी अधिक आकर्षक लग रहा था।सुरक्षा के तहत एक फर्स्ट एड रूम और एक रिटायरिंग रूम भी बनाया गया ।कक्षा में बच्चों के मनोरंजन हेतु संगीत की धुन पर थिरकने के लिए गाने भी बजाये गए और नई तकनीक के आइ एफ पी बोर्ड पर एनीमेटिड कार्टून सीरीज़ भी चलाई गई। बच्चों को विभिन्न गतिविधियों हूला हूप, म्यूज़िकल चेयर,टग ऑफ वॉर , पासिंग द बॉल आदि विभिन्न गतिविधियों में व्यस्त रखा गया।

बच्चों ने घरों से लाए हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।शिक्षा ,खेल-कूद, मनोरंजन आदि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बच्चों के चहुंमुखी विकास को प्राथमिकता देना जी आर एम का एकमात्र उद्देश्य है।समन्वयक डॉक्टर विनीता सक्सेना के अनुभवी और यथोचित मार्गदर्शन एवं कर्मठ शिक्षिकाओं की देखरेख में पिकनिक एक सफल एवं सराहनीय प्रयास रहा।इस पिकनिक को यादगार बनाने के लिए फोटोग्राफ्स खींचे गए एवं विडियोग्राफी भी की गई। बच्चों के प्रफुल्लित चेहरों से जी आर एम का प्रांगण सजीव हो उठा।इसी बीच बच्चों को चॉकलेट्स एवं दीपावली की शुभकामनाओं के साथ अध्यापिकाओं द्वारा निर्मित कण्डील भी वितरित किये गए।विद्यालय के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’एवं निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने पिकनिक के सफ़ल क्रियान्वयन के लिए शिक्षिकाओं व समन्वयक डॉक्टर विनीता सक्सेना के अथक प्रयास की सराहना की एवं विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।स्कूल के दिनों में पिकनिक मनाने का आनंद ही कुछ और होता है। दोस्तों के साथ हंसना-खेलना आजीवन याद रहता है। यही वो मीठे पल होते हैं जो लौटकर कभी नहीं आते। लेकिन हमारी स्मृतियों में हमेशा जीवित रहते हैं।