बरेली। खन्नू मोहल्ला स्थित हरी ज़ियारत हज़रत शहीद मर्द बाबा रहमतुल्लाह अलेह के उर्स की तकरीबात बाद नमाज़े फ़ज़र कुरआन ए पाक की तिलावत से हुई,अकीदतमंदों ने गुलपोशी व चादरपोशी कर अपनी अकीदतमंदी का इज़हार किया,इसी कड़ी में महफिल ए समां की महफ़िल सजाई गई,रंग शरीफ़ की रस्म के बाद मिलाद ख्वानी पेश की गई,कुल शरीफ़ की रस्म ठीक 11:38 बजे अदा की गई,अल्लाह के प्यारे महबूब सरकारे दो आलम और वलियों के वसीले से दुआ मांगी गई,हज़रत मौला अली,हज़रत इमाम हसन हुसैन,हज़रत गौस ए आज़म,हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़, हज़रत साबिर ए पाक,हज़रत हाजी वारिस पाक, हज़रत शाहदाना वली,आला हजरत सहित सभी पीर वलियों के सदके में अल्लाह से मुल्क व आवाम की कामयाबी, तरक़्क़ी, खुशहाली, सलामती के साथ साथ बीमारों को मुकम्मल शिफ़ा के लिये खुसूसी दुआ की गई।सलातो सलाम का नज़राना पेश किया गया,बड़ी तादाद में हिन्दू मुस्लिम सभी समुदाय के लोग शामिल रहे।सुबह से ही अकीदतमंदों ने ज़ियारत पर हाज़री देकर चादरपोशी और गुलपोशी कर दुआएं माँगी। उर्स की महफ़िल में उपमहापौर सर्वेश रस्तोगी,समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी,हाजी उवैस ख़ान,ई अनीस अहमद ख़ाँ की दस्तारबंदी कर सम्मानित किया गया और ख़ुसूसी दुआ की। हरी ज़ियारत के मुतावली सय्यद मुदस्सिर अली चार रोज़ा ए उर्स के समापन के अवसर पर प्रशासन,नगर निगम,मीडिया के साथ उर्स में शिरकत देने वाले अकीदतमंदों और सहयोग करने वालों का तहदिल से शुक्रिया अदा किया।कब्बाल इरशाद बिट्टू शेरी सिरौली वाले,अय्यान और अरान,उवैसी बच्चा कब्बाल आदि ने कलाम पढ़े। मौलाना गुलाम सुब्हानी ने मिलाद ए पेश की और दुआ की। इस मौके पर मुतावली सय्यद मुदस्सिर अली,पम्मी ख़ाँ वारसी, सर्वेश रस्तोगी,हाजी उवैस खान,फराज़ मियाँ कादरी, हाजी शाहबाज़ खान,हाजी मिर्ज़ा अज़हर बेग,बिलाल खान,इमरान खान,दानिश जमाल,हाजी शावेज़ हाशमी,रमज़ान खान,गुलरेज़ खान,फारुख यार खान,नन्द किशोर लाला, कमल चन्द्रा,हाफ़िज़ अतीक हुसैन चाँद,फरीद,कामरान खान,नसीम अहमद खान,अमान मोहम्मद आदि का विशेष सहयोग रहेगा और बड़ी तादात अकीदतमंदों शामिल रहे आखिर अभी हज़रिने महफ़िल को तबर्रूक बाँटा गया।