बरेली । केसीएमटी महाविद्यालय में मिशन शक्ति फ़ेज़ 5 व दीपावली के पावन अवसर पर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा विशेष रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के लगभग 46 विद्यार्थियों, एनएसएस स्वमसेवियों, व एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कलात्मकता का अनूठा प्रदर्शन किया। दीप सज्जा, कंदील, और वॉल हैंगिंग बनाओ जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से दीपावली के महत्व को उजागर किया और कला को संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ.अमरेश कुमार, और प्राचार्य डॉ.आर.के.सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करते हैं।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से भारतीय त्योहारों की गरिमा और सौंदर्य से परिचित कराना था।प्रतियोगिताओं का आयोजन शिक्षा संकाय के प्रवक्ता डॉ. कल्पना कटियार, डॉ. शिव स्वरूप शर्मा, नृपेन्द्र प्रताप सिंह, ले. रचना, एनएसएस अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने छात्रों को अपनी कला को निखारने और परंपराओं को जीवंत रखने के लिए प्रेरित किया। दीपावली की खुशी और सकारात्मक ऊर्जा को विभिन्न कलात्मक माध्यमों में ढालते हुए विद्यार्थियों ने अपने प्रयासों से एक अद्भुत वातावरण का निर्माण किया।