बरेली । शुक्रवार को आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने प्रवक्ता मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी प्रदेश प्रभारी नदीम कुरैशी जिला अध्यक्ष फरहत खान के साथ कोतवाली पहुंच कर एक तहरीर दी थी जिसमें कहा गया था कि सोशल मीडिया देखते वक्त एक पोस्ट सामने आई जिसमें अल्लाह का नाम लिख कर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी सर्च करने पर एक और पोस्ट सामने आई जिसमें आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के लिए अपशब्दों के साथ मारने की धमकी दी गई थी थोड़ी ही देर में यह खबर कार्यकर्ताओं में फैल गई जिसे लेकर आक्रोश फैल गया मीडिया प्रभारी सभी पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचे इंस्पेक्टर क्राइम को तहरीर दी जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । मुनीर इदरीसी ने कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील करते हुए कहा है के किसी भी शरारती तत्व के बहकावे में न आए इस तरह के लोग मुल्क के लिए खतरा होते है भाईचारे के दुश्मन होते है शांति बनाए रखे मुकदमा दर्ज हो गया पुलिस अपना काम कर रही है यकीन है आरोपी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस मौके पर अल्तमश रज़ा,पार्षद अनीस सकलेनी, साजिद सकलेनी, शरोज़ बुखारी, मोहसिन अख्तर, अनस मौजूद रहे ।