बरेली। किला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ से एक दिन पहले सिविल लाइंस की नामचीन देसी घी से निर्मित मिठाई की दुकान से पांच सो रुपये की एक किलो जलेबी ली थी जिसकी पेमेंट भी ऑनलाइन की है। घर जाकर देखा तो जलेबी में कीड़े निकले। थाना किला के कुँवरपुर निवासी सचिन कुमार राठौर पुत्र स्वर्गीय हरीश चन्द्र ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे ग्लोरी स्वीट सिविल लाइंस से करवाचौथ को मुख्य रखते पत्नी की सेरी के लिए पांच सो रुपए की एक किलो जलेबी ली थी जिसमे घर जाकर देखा तो कीड़े निकले तभी सचिन कुमार राठौर जलेबी वापिस लेकर दुकान पर पहुंचा और वापिस करने को कहा तो वह लोग मारपीट पर आमादा हो गए प्रार्थी ने उसी वक्त 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई तो आरोपी दुकान मालिक दुकान बंद कर फरार हो गए। सचिन ने सीएम पोर्टल सहित ज़िला अधिकारी व खाद्य अधिकारी से शिकायत करते हुए दुकान मालिक पर सख्त कार्यवाही की माँग की है। थाना कोतवाली में तहरीर दी पुलिस ने अभितक कोई कार्रवाई नहीं की है।