बरेली। पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके कई साथी मौके से फरार हो गए पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी शरीफ अहमद पुत्र रईस अहमद को पुलिस ने आज 526 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 63,12,000 रुपए 1 किलो 392 ग्राम कट पाउडर जिसकी कीमत 4,17,600 रुपए 4 किलो 52 ग्राम बोतल में सफेद पदार्थ इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 22,600 रुपए और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा समेत गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथी नई बस्ती सराय मोहल्ला निवासी हाफ़िज़न पत्नी अख्तर, मोनिश पुत्र अख्तर, वार्ड 11 निवासी अफजल पुत्र शकील अहमद मौके से फरार हो गये गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने बताया कि वह मादक पदार्थों को अपने ग्राहकों को बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे उसे गिरफ्तार करने वाली टीम मे फतेहगंज पश्चिम थाना अध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, कांस्टेबिल रजत कुमार, कोशिंदर कुमार, मोहित कुमार, लेखपाल शामिल रहे