एचपी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर स्कूल बालीबाल प्रतियोगिता में एपीएस इंटरनेशनल स्कूल विजेता
बदायूँ। एचपी इण्टरनेशनल स्कूल में आज हुई इण्टर स्कूल बालीबाल प्रतियोगता में एपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम और मेजबान स्कूल एच पी इंटरनेशनल स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी तथा छात्रों में छिपी अन्य प्रतिभा को निखारकर आलोकित करने वाला बदायूँ का एकमात्र यशस्वी एवं प्रसिद्धि प्राप्त एच0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल में इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के नामी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इनमें केंद्रीय विद्यालय शेखूपुर, ए0 पी0 एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी, बी0 आर0 बी0 मॉडल स्कूल, टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल, मदर एंथेना स्कूल, महर्षि विद्या मन्दिर के साथ एच0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल ने भी प्रतिभाग किया। सभी विद्यालय के प्रतिभागियों ने पूरे दम-ख़म के साथ अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।
जिसके अंतर्गत सेमीफाइनल में टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल, ए0 पी0 एस0 उझानी, बी0 आर0 बी0 मॉडल स्कूल, एच0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभागियों ने अपना स्थान बनाया। फाइनल मैच में एचपी इंटरनेशनल स्कूल का सामना एपीएस इंटरनेशनल स्कूल से हुआ। जिसमें प्रथम स्थान पर ए0 पी0 एस0 इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान पर एच0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल रहा। विजेता टीमों को विद्यालय प्रबंधतंत्र एवं प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य की ओर से शुभकामनाएं, आशीर्वाद के साथ प्रमाण पत्र सहित पुरस्कृत भी किया गया। एच0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल के महाप्रबंधक हर प्रसाद सिंह पटेल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामनां करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलो का भी जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेलने से व्यक्ति मानसिक बौद्धिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। वह सर्वदा तनाव मुक्त रहता है। जीवन के विभिन्न आयामों को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ शरीर में ही स्वास्थ मस्तिष्क वास करता है स्वास्थ मनुष्य कभी रोगी नहीं हो सकता। अतः हमें समय-समय पर ऐसे आयोजनों को कराते रहना चाहिए ताकि आज का युवा छात्र व समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। इसी क्रम में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शिवम् पटेल ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हर यथा संभव आवश्यकताओं की पूर्ति का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने विद्यालय परिवार को भी बधाई देते हुए उनका हर संभव सहयोग करने को कहा। निर्देशिका डॉक्टर सेजल पटेल ने भी खेलों को पढ़ाई की आत्मा बताते हुए कहा जो बच्चा खेलेगा नहीं वह पूर्ण रूप से पढे़गा भी नहीं। अतः अच्छी पढ़ाई के लिए पूर्ण रूप से खेलना आवश्यक है यही कारण है कि हमारा विद्यालय प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने कहा कि मैं हर बार कुछ ना कुछ नया करना चाहता हूँ। मैं हमेशा हर क्षेत्र में अपने विद्यालय छात्र एवं शिक्षकों को कुछ नया सोचने व करने की प्रेरणा देता रहूँगा। चाहे वह खेल, गायन, वादन, पेंटिंग, व नृत्य आदि कोई भी विधा हो। मुझे नित्य प्रति कुछ नया करना है। अंत में उप प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता ने भी अपने विद्यालय के छात्रों की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए अपने प्रतिभा को उजागर करने की सलाह दी । इस अवसर पर सभी शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा तथा एच0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल के कोच धर्मेन्द्र गंगवार व पवन पाल ने बच्चों का जोश बढ़ाया। कार्यक्रम की एंकरिंग विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अजय यादव व कौशल वार्ष्णेय ने की




















































































