कानपुर। सीसामऊ उप चुनाव को लेकर भाजपा में जारी उठापटक खत्म हो गई है। पार्टी ने सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा है। बता दें कि सुरेश सीसामऊ और आर्यनगर सीट से पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ भाजपा नेतृत्व ने सभी अटकलों को विराम दे दिया है। हालांकि, ये चर्चा पहले से ही चल रही थी कि पार्टी किसी प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार के प्रमुख को उप चुनाव में होने वाले प्रत्याशी का प्रस्तावक बनाने की तैयारी कर रही है। भाजपा के प्रत्याशियों की सूची में कई नाम चल रहे थे, जिनमें सुरेश अवस्थी के नाम पर मुहार लगाई गई है। सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर तक ब्यूह रचना की है। विधानसभा क्षेत्र के 185 बूथों के अलावा पूरी तरह मुस्लिम क्षेत्रों में पड़ने वाले 90 बूथों पर भी घेराबंदी की है। भाजपा इस सीट को अग्नि परीक्षा के रूप में लेकर काम कर रही है। यही वजह है कि एक-एक बूथ में पड़ने वाले प्रत्येक घर के लिए कार्यकर्ताओं की भूमिका तय की गई है।