बुलंदशहर। 16 ब्लॉकों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर काफी समय से खाली 410 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए अभी तक 2,670 आवेदन आए हैं। लोकसभा चुनाव के चलते नियुक्ति प्रक्रिया दो माह तक रोक दी गई थी। जिले के 16 ब्लॉकों में 3967 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, इनमें पिछले काफी समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 410 पद रिक्त चल रहे हैं। मार्च में इन पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। बाल एवं पुष्टाहार विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी ने बताया कि 410 आंगनबाड़ी के पद को लेकर 2670 आवेदन है। यानी एक पद पर 6 से अधिक अभ्यथियों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर है। ऐसे में इस तिथि तक और भी आवेदन किए जाएंगे। ऐसे में एक पद पर करीब 10 अभ्यथियों की दावेदारी रहने की संभावना है। आवेदन की तिथि पूरी होने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू होगी। दीप्ति त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन आंगनबाड़ी भर्ती पोर्टल http://upanganwadibharti.in/ के माध्यम से किया जाना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी। रिक्त पदों के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगी। चयन की सभी कार्रवाई बाल विकास विभाग एवं पुष्टाहार, उप्र के शासनादेश में वर्णित प्रक्रिया के अधीन होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है। आवेदन के लिए इंटर पास होना जरूरी है।