पहासू। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध क्लीनिक और अल्ट्रसाउंड सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पहासू क्षेत्र में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। शनिवार को नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार ने पहासू क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने खुर्जा रोड स्थित दिव्या अल्ट्रासाउंड सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सक तैनात नहीं मिला। जबकि सेंटर चिकित्सक के नाम पंजीकृत है। पंजीकृत चिकित्सक के नहीं मिलने पर तथा गलत रिपोर्ट की शिकायत मिलने पर अल्ट्रासाउंड मशीन और सेंटर को अधिकारियों ने सील कर दिया।