बरेली। हज़रत अल्हाज अश्शाहा शाहजी रफीकुल औलिया रह•अलैह• का 15 वा सलाना बामुताबिक चांद क़ुल शरीफ़ 16 रविउस्सानी 1446 हिज• 20 अक्टूबर बरोज़ इतवार बाद नमाज़ फज्र कुरान ख्वानी के साथ उर्स का आगाज होगा बाद नमाज़ ईशा जशने गौसुल वरा कॉन्फ़्रेंक मनायी जाएगी । जिसमे दूर दराज़ से उलमाए इक़राम व शोरए इक़राम शिरकत कर रहे है पीलीभीत शरीफ से व फ़रीदपुर से उलमाये इक़राम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं 17 रविउस्सानी बामुताबिक 21 अक्टूबर बरोज़ पीर को सुबह 9:40 मिनट पर विसाली कुल शरीफ़ होगा खानकाहे शाहजी रफ़ीकुल औलिया के सज्जादा नशीन जनाब मोहिब मियां रफीकी क़दीरी साहब की ज़ेरे सरपरस्ती में उर्स की सारी तक़रीबात मनाई जाएगी उर्स शरीफ के सारे प्रोग्राम खानकाह में ही मनाए जाएंगे