बरेली । सुबह जानवरों को चारा डालते समय महिला पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को भमोरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर ने घायल को बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया महिला का इलाज बरेली जिला अस्पताल में चल रहा है। डालचंद ने बताया उनकी पत्नी 60 वर्षीय सुखरानी सुबह 4:00 बजे के आसपास जानवरों के लिए चारा डालने के लिए गई थी इस दौरान आवारा कुत्ते ने आकर सुखरानी पर हमला कर दिया सुखरानी के नाक चेहरे ,हाथ पैर में हमला कर दिया महिला सुखरानी के गंभीर रूप से घायल हो गई । परिवार बालो ने सुखरानी को भमोरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया । महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।