बरेली। डी फार्मा की फर्जी डिग्री जारी करने और सैकड़ो छात्रों से करोड़ों की रकम वसूलने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेजा सीबीगंज थाना क्षेत्र के स्लीपर रोड निवासी विश्वनाथ शर्मा पुत्र उमराय लाल शर्मा और भोजीपुरा थाने के गांव अभयपुर केसो पुर निवासी जाकिर अली पुत्र कौसर अली व मीरगंज थाने के मोहल्ला मीरखा बाबर नगर निवासी तारिक अली पुत्र निजाम अली को पुलिस ने आज खुसरो डिग्री कॉलेज में तैनात रहते हुए 400 छात्रों को प्रवेश देकर उनसे तीन करोड़ 39 लाख94 हजार रुपए की फीस वसूल कर दी फार्मा की फर्जी डिग्री देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि वह खुसरो डिग्री कॉलेज में मेडिकल और आईटी सेल का प्रधानाचार्य था जबकि जाकिर अली और तारीक अली ने क्लर्क के पद पर तैनात रहते हुए छात्रों से करोड़ों की फीस रशीद देकर व ऑनलाइन तरीके से वसूली जब छात्रों को फर्जी डिग्री के बारे में पता चला तो उन पीड़ित छात्रों ने मुकदमा दर्ज कराया था इसके बाद पुलिस ने शेर अली जाफरी उसके बेटे अफरोज जाफरी और प्रिंसिपल विजय शर्मा को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था जबकि विश्वनाथशर्मा, जाकिर अली और तारिक अली फरार थे पुलिस ने आज उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा।