बरेली । फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सहकारी गन्ना विकास समिति मीरगंज में डायरेक्टर के पद पर मोहम्मदगंज क्षेत्र के लिए बुधवार को गन्ना समिति कार्यालय में चुनाव सुबह 10 बजे शुरू हुआ जोकि दोपहर 2 बजे सम्पन्न हुआ इसमें 23 वोट पड़े जबकि कुल 26 वोट थे चुनाव मैदान में तीन प्रत्याशी प्रेमपाल गंगवार धीरेन्द्र सिंह व रामआसरे रहे जिसमें प्रेमपाल गंगवार को 19 धीरेन्द्र सिंह को 4 व रामआसरे को कोई वोट नहीं मिला जबकि मीरगंज गन्ना समिति में एकमात्र मोहम्मदगंज समिति पर ही चुनाव हुआ बाकी सभी पूर्व में ही 10 निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है इस दौरान- पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, एडवोकेट इमरान अंसारी, चक्रवीर सिंह चौहान, भगवान दास, गौरव गंगवार, जगतपाल, मनोज सिंह, कपिल यादव, मोहम्मद शाकिर आदि लोगों ने बधाई दी।