बरेली। एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। एनएसएस वॉलंटियर्स ने समाज से नशे को खत्म करने के लिए अभियान चलाया। छात्रों ने लंबी रैली निकालकर लोगों को जगह-जगह रुककर नशा उन्मूलन के बारे में जागरूक किया। प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम अधिकारी फरहान अहमद ने कहा कि नशे ने स्कूली छात्रों, युवाओं के साथ-साथ लड़कियों के ऊपर भी अपना भयानक शिकंजा कस लिया है। आज के समय में नशा एक ऐसी समस्या बन गई है जिसका असर व्यक्ति, परिवार और समाज के सभी स्तरों पर दिखाई देता है। जो युवा अपनी काबिलियत और रचनात्मक कार्यों की बदौलत समाज को ऊंचाईयों पर ले जाते हैं वही युवा नशे की वजह से समाज पर बोझ बन कर खोखला और कमजोर बना देते हैं। नशे की आदत इतनी तेजी से फैल रही है कि नशे की शुरुआत 9-10 साल के बच्चों से हो जा रही है। रैली अयूब खान चौराहा से गांधी उद्यान होते हुए वापस विद्यालय आकर समाप्त हुई। प्रधानाचार्य ने छात्रों को जीवन में कभी नशा न करने तथा बरेली से नशे को जड़ से खत्म करने की शपथ दिलाई। इस मोके पर मुशाहिद रजा, डॉ मेहदी हसन, मोहम्मद नसीम अंसारी तथा स्वयंसेवक अयान खान, रोहित पाल, सौरभ, राहिल, अजय, मोहित ने विशेष योगदान दिया।