बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.एस. नाग के निर्देशन में बत्रा अस्पताल, नई दिल्ली एवं मण्डल चिकित्सालय, इज्जतनगर के हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगी एवं उनके परिजनों को हृदय रोग के विषय पर व्यापक ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई। मण्डल चिकित्सालय इज्जतनगर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ नाग के कुशल निर्देशन में बत्रा अस्पताल, नई दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. संजीव शर्मा एवं डाॅ. संजय पाण्डेय तथा मण्डल चिकित्सालय इज्जतनगर के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. सचिन श्रीवास्तव द्वारा हृदय रोग परीक्षण हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 83 रेल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितो का स्वास्थ परीक्षण किया गया एवं तदनुसार चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। उपरोक्त हृदय रोग परीक्षण शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यू.एस. नाग, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मनोहर कुमार, वरिष्ट चिकित्सा अधीकारी डाॅ. आशुतोष शंखधर, डाॅ. सचिन श्रीवास्तव, डाॅ. गाबा, डाॅ. विनिथा एवं अन्य समस्त चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाफ तथा चिकित्सालय में उपस्थित अन्तः रंग एवं वाहृय विभाग के रोगी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।