बदायूँ। नगर के आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य हेतु विद्यार्थियों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र बत्रा जी के निर्देशन में “महिला स्वास्थ्य : कैंसर जागरूकता एवं चिकित्सा सुविधा” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन मिशन शक्ति कार्यक्रम अधिकारी शशि प्रभा, पुस्तकालय प्रवक्ता ने किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शशि प्रभा ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य हेतु विभिन्न विषय से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को कैंसर एवं अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करना बहुत ही आवश्यक है।” Prevention is better than cure.” इसीलिए सरकार द्वारा समय-समय पर महिलाओं को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा हेतु जागरूकता शिविर लगाए जाते हैं जिसका उद्देश्य महिलाओं को कैंसर जैसी भयानक बीमारी के प्रति जागरूक करना है। मिशन शक्ति एक व्यापक कैंसर जागरूकता कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत हमारा मिशन विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में जानकारी प्राप्त करना एवं कैंसर के बोझ को कम करना है जो जल्दी पता लगाने, रोकथाम और समय पर उपचार के माध्यम से हासिल किया जा सकता है। गोष्ठी में विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। एम ए थर्ड सैमेस्टर की विद्यार्थी नेहा ने कैंसर के विभिन्न प्रकार, उनके लक्षण और जोखिम कारकों के बारे में जानकारी दी। अंशिका ने कहा कि हमें उचित आहार लेना चाहिए एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। महिलाओं को उत्तम स्वास्थ्य हेतु समय-समय पर मेडिकल चेकअप कराना भी अनिवार्य है ताकि कोई कोई भी बीमारी हमारे शरीर में जल्दी से पनप ना सके। स्वाति मौर्य ने कैंसर की रोकथाम रणनीतियों और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जानकारी प्रदान की। रहनुमा ने स्तन कैंसर, मुंह कैंसर गर्भाशय, एवं फेफड़े के कैंसर के विषय पर बताते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी स्थान पर कैंसर जागरूकता से संबंधित शिविरों का लगाना वह उनमें महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। कुमारी वैष्णो ने कहा कि हमें कैंसर रोगियों के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए एवं जितना संभव हो सके ,कैंसर रोगियों एवं उनके परिवार जनों को चिकित्सा संबंधी जानकारी प्रदान करने हेतु मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम में, प्रमोद कुमार, कदीर अहमद, गौरव कुमार, शीतल , प्रीति, मुस्कान, सौम्या, लक्ष्मी पाल, आदि उपस्थित रहे।