वाराणसी। डोमिनगढ़-जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के चलते लालकुआं-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। लालकुआं से 14 व 21 अक्तूबर को चलने वाली 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन और वाराणसी सिटी से 15 व 22 अक्तूबर को चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। वहीं, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 14 से 27 अक्तूबर को निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर बदले मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी कैंट-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते जाएगी। दरभंगा से 14 से 16 व 23 से 27 अक्तूबर तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर बदले मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी कैंट-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते जाएगी। बरौनी से 17 से 22 अक्तूबर तक 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन छपरा-औड़िहार-वाराणसी कैंट-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते जाएगी। वाराणसी सिटी से 27 अक्तूबर को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। वहीं, वाराणसी सिटी से 18 से 27 अक्तूबर तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस का जगतबेला स्टेशन पर ठहराव अस्थायी रूप से नहीं रहेगा। वहीं, वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन रविवार से शुरू हुई। ट्रेन संख्या 22435 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को अपने निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी से रवाना हुई। ट्रेन का दरवाजा भी आधे घंटे की देरी से खुला। इससे यात्रियों में काफी नाराजगी रही। यात्रियों ने एक्स पर इसकी शिकायत की। यात्री उज्ज्वल राय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से ही ट्रेन के दरवाजे के खुलने का इंतजार हो रहा था। ट्रेन के रवानगी के समय तक दरवाजा नहीं खुला। लगभग 3.18 बजे ट्रेन का दरवाजा खुला तो आनन-फानन में सभी यात्री अपनी सीट पर बैठे। इससे बुजुर्ग यात्रियों को काफी असुविधा हुई। एक्स पर इसकी शिकायत रेलवे बोर्ड समेत अन्य अधिकारियों से की है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने ट्वीट का संज्ञान लिया है।