बदायूँ के रामा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एमआरआई मशीन लगी,भव्य समारोह में उदघाटन हुआ
बदायूँ। शहर के इन्द्रचौक स्थित रामा हॉस्पिटल में आज भव्य समारोह में एमआरआई मशीन का उदघाटन हुआ। सीडीओ केशव कुमार ने फीता काट कर एमआरआई मशीन का विधिविधान से उदघाटन किया। इस मौके पर रामा हॉस्पिटल के डॉ बी आर गुप्ता और डॉ अनमोल गुप्ता के अलावा परिजन औऱ शहर प्रमुख लोग मौजूद रहे। इस सुनहरे औऱ ऐतिहासिक पल के गवाह बने शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर, व्यापारी,समाजसेवक औऱ इस रामा हॉस्पिटल अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ ले चुके मरीज औऱ उनके परिजन। रामा हॉस्पिटल के डॉ बी आर गुप्ता ने एमआरआई मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब गम्भीर मरीजो को अनावश्यक पैसा और समय की बचत होगी । गम्भीर रोगियों को अब बरेली औऱ दिल्ली भागदौड़ नही करनी होगी। गम्भीर मरीजो के गम्भीर रोग भी जल्द ट्रेस होने से उन्हें उपचार मिल सकेगा।

रामा हॉस्पिटल के डॉ अनमोल गुप्ता ने एमआरआई मशीन के बारे में तकनीकी जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में लगी यह एमआरआई मशीन 03 टेस्ला प्लेटफॉर्म एमआरआई मशीन है। इस एमआरआई मशीन से केंसर जैसे गम्भीर रोग,ट्यूमर, मस्तिष्क, औऱ शरीर के किसी भी पार्ट में होने वाले रोग को टेस्ट करके ट्रेस किया जा सकेगा, गम्भीर रोग जल्द ट्रेस होने से जल्द उपचार मिलेगा तो मरीज को जल्द ही स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। मरीजो को बरेली,दिल्ली नही भागना पड़ेगा। इससे मरीजो के अनावश्यक समय औऱ धन दोनो की बचत होगी। उन्होंने बताया कि रामा हॉस्पिटल में सिटी स्कैन सहित अन्य चिकित्सीय चेकअप की सुविधा पहले से ही मौजूद है। इस हॉस्पिटल में अनेक जटिल रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर पहले से ही मोजूद है। इस रामा हॉस्पिटल की जिले में एक अलग पहचान है। जहां सभी रोगों का उपचार उपलब्ध है।
उदघाटन समारोह में शहर के प्रमुख चिकित्सक, व्यापारी,समाजसेवी,अधिवक्ता, शिक्षक, प्रोफेसर आदि लोग बड़ी संख्या में मोजूद रहे। इसके अलावा डॉ अनमोल गुप्ता के घर पर भी धार्मिक कार्यक्रम हुआ। इसमे भी बड़ी संख्या लोग शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया।













































































