केवल पचास लोगों का ही खाना बनाया जा रहा है । सहसवान। एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह ने शनिवार को प्रवासी मजदूरों और बेसहारा गरीबों के लिए नगरपालिका परिसर में बनाए गए आश्रय स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोरोना महामारी के दौरान कोई भी भूखा न रहे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दे रखे हैं। शासन की मंशा को देखते हुए प्रशासन द्वारा नगरपालिका में गरीब लोगों के लिए भोजन और प्रवासी मजदूरों के ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है। एडीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों और बेहद गरीब लोगों की सूची तैयार करें। उन्होंने कहा कि सरकार इस महामारी के समय में गरीब और प्रवासी मजदूरों को लेकर बहुत गंभीर है। शासन की मंशा है कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इसके लिए समस्त तहसीलों को निर्देश दे दिए गए हैं। जो भी पात्र हैं उनकी सूचना उपजिलाधिकारी, एडीएम एवं कंट्रोल रूम में दी जाएगी कि किस मुहल्ले और किस गांव में कितने लोग ऐसे हैं जो बिना खाना खाए सो रहे हैं। उन लोगों को चिन्हित करने के लिए हल्का लेखपाल व कानूनगो, ग्राम प्रधान उनकी सूची बनाकर तहसील में दे। जिससे उन लोगों तक खाना प्रशासन द्वारा मुहैया कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार राम नयन ने बताया पात्र लोगों को सुबह-शाम भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ज्योति शर्मा, तहसीलदार राम नयन सिंह, नायब तहसीलदार विकास कुमार आदि मौजूद रहे।