बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के पीर बहोड़ा में पुरानी रंजिश के चलते पिता पुत्र पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में घायल युवक एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है वहीं उसका पिता भी जख्मी हुआ है जिसके हाथ की उंगली भी टूट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इज्जतनगर क्षेत्र के पीरबहोड़ा के रहने वाले सफरुद्दीन के परिवार की वहीं के रहने वाले शरीफ खां के परिवार से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी को लेकर आए दिन शरीफ खां और उसके परिवार के लोग आए दिन सफरुद्दीन और उसके परिवार के लोगों को मारने पीटने की योजना बनाते रहते हैं। शुक्रवार की शाम को जब सफरुद्दीन और उसका बेटा अपने टेंपो को अपने घर के सामने खड़ा करके धो रहा था तभी शरीफ खां, छोटे खां,असलम,फिरोज ,नाजिम और बबलू डेन्टर ने लोहे को रोड और लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। आदिल को लोहे की रॉड से बार कर मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया तथा सफरुद्दीन के भी काफी चोटे आई हैं। सफरुद्दीन के हाथ की उंगली भी टूट गई है। वहीं आदिल एक निजी अस्पताल के आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती है। वहीं सफरुद्दीन ने थाना इज्जतनगर में जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। और भविष्य में शरीफ खां और उसके परिवार से अपने और अपने परिवार की जान का खतरा बताया है।