मनौना धाम के महन्त के जन्म दिन पर 70 हजार से अधिक भक्तों ने पाया प्रसाद
बरेली । मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर के महन्त ओमेंद्र महाराज का जन्म दिन धाम परिसर में हर्षोल्लास से से मनाया गया। इस अवसर पर लगभग 7 0 हजार से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। महाराज जी के दर्शन का सिलसिला सोमवार सुबह से शुरू हुआ और रात्रि एक बजे तक निर्बाध रूप से चलता रहा। बरेली बरेली जिले के आंवला कस्बे के बाहरी इलाके में मनौना में स्थित यह मंदिर भगवान खाटू श्याम जी को समर्पित है महन्त ओमेंद्र महाराज के जन्मदिन पर सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। अब मनौना धाम में स्थित लोकप्रिय हिंदू तीर्थ स्थल श्री श्याम बाबा मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। भगवान कृष्ण के अवतार खाटू श्याम को समर्पित यह मंदिर अपनी शानदार वास्तुकला और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। मंदिर का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है जब महाभारत में पांडवों में से एक भीम के पोते बर्बरीक का कुरुक्षेत्र की लड़ाई से पहले भगवान कृष्ण ने सिर काट दिया था। बर्बरीक अपनी वीरता और शक्ति के लिए जाना जाता था और उसने युद्ध से पहले अपना सिर बलिदान के रूप में पेश किया था। भगवान कृष्ण ने उनकी भक्ति से प्रभावित होकर उन्हें एक वरदान दिया और उनका नाम हमेशा के लिए जीवित रखने का वादा किया। फिर उन्होंने खाटू श्याम जी का रूप धारण किया और बर्बरीक को कलियुग में अपने अगले जन्म में उनके पास आने के लिए कहा।मनौना धाम में खाटू श्याम मंदिर एक भव्य मंदिर परिसर है जो 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। मुख्य मंदिर सफेद संगमरमर से बनी एक सुंदर संरचना है जिसमें खाटू श्याम जी की मूर्ति है। भगवान की मूर्ति काले पत्थर से बनी है और सोने और चांदी के आभूषणों से सुशोभित है। मंदिर में भगवान शिव, भगवान हनुमान और देवी दुर्गा सहित अन्य देवताओं को समर्पित कई अन्य छोटे मंदिर हैं। मनौना धाम मंदिर का प्रबंधन वाले आरेन्द्र सिंह ने बताया कि महाराज जी के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश , राजस्थान , पंजाब ,बिहार, हरियाणा , गुजरात से एक हजार से अधिक भक्त मनौना धाम पहुंचे , ऐसे लोग भी वआये , जो गंभीर रूप से बीमार थे , अब स्वस्थ हो गए हैं। बरेली और उसके आसपास हजारों लोग पैदल धाम पर आये। धर्मशाला का संचालन करने वाले बंटू सिंह ने बताया कि धर्मशाला में ठहरने वाला ज्यादातर वह लोग सोमवार को आये जो दूसरों के पैरों से आये थे अपने पैरों से चल कर घर गए थे। आंवला के डा मनोज गुप्ता दल बल के साथ आये थे। उनका कहना था कि उन्होंने बहुत से ऐसे लोग भेजे जो गरीब थे , इलाज के लिए रूपये नहीं थे , महाराज जी आशीर्वाद और जल देकर स्वस्थ कर दिया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को महाराज जी के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पूरी रात बैरिकेटिंग के अंदर ही लेटे देखे गए। रात दो बजे तक क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग महाराज जी के आशीर्वाद के लिए आते रहे। मनौना के हलवाई रामेश्वर दयाल ने बताया कि रात दो बजे तक 7o हजार भक्त प्रसाद ले चुके थे।