बदायूँ। हर वर्ष की तरह इस बार भी 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सर सैयद दिवस समारोह के संबंध में हुम्मी सर के आवास पर ओल्ड बॉयज एसोसिएशन बदायूं की ओर से सर सय्यद दिवस समारोह को आयोजित करने व कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिये एक बैठक किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया की इस बार भी समारोह आसिम सिद्दीकी डिग्री कॉलेज में ही मनाया जायेगा जिसका समय शाम 7:30 से रखा जायेगा । कार्यक्रम में मौजूद हुम्मी सर ने कहा कि शिक्षा की पुरजोर हिमायत करने वाले सर सैयद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय [एएमयू] की बुनियाद रखी, जो आज देश के प्रतिष्ठित विश्वद्यालयों में शुमार होता है। इसके बाद डॉक्टर इत्तेहाद आलम ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सर सैयद केवल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक ही नहीं महान चिंतक ,समाज सुधारक और भारत में आधुनिक व तकनीकी शिक्षा के बहुत बड़े पक्षधर थे शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता । इसके बाद बैठक में मौजूद ऐडवोकेट अनवर आलम ने कहा कि महान चिंतक व विचारक सर सैयद अहमद आपसी सद्भाव और हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे इसलिए पूरी दुनिया में मुस्लिम के अलावा भी सभी धर्म को मानने वाले लोग भी पूरी मुहब्बत के साथ मनाते हैं बैठक का संचालन डॉक्टर सबिह खान किया बैठक में मुख्य रूप से डॉ इल्तफात हुसैन, एडवोकेट सलीम उद्दीन, एडवोकेट उमर सैफी, डॉ शारिक़ हनीफ, जनाब शरीक़ उद्दीन, डॉ मुहम्मद युसूफ, डॉक्टर मुहम्मद राशिद,डॉक्टर उमर फारूक, डॉक्टर अकबर अली खान, जनाब अम्बर मुज्तबा आदि लोग मौजूद रहे