बदायूँ। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने सपा संरक्षक व सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ०प्र० के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माला पहनाकर व उनके सम्मान में फूल अर्पित करके श्रदाजलि सभा की, जिसमें सपा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने श्रदाजलि के कार्यक्रम में कहा स्व० मुलायम सिंह यादव जी के विचारों से हमे सियासी जिन्दगी में बहुत कुछ सीखने को मिला है। स्व० मुलायम सिंह यादव जी सुभाष चन्द्र बोस के बाद दूसरे व्यक्ति जिन्हें देश के लोग नेजा जी कह कर पुकारते थे, नेता जी को धरती पुत्र व संघर्षशील नेता के रूप में हमेशा जाना जायेगा। विपक्ष के लोग भी नेता जी के सियासी कावलियत व सियासी दांवपेच को लोहा मानते हैं। आज वह हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके विचार हमारे बीच है। हमे उनके बताये हुए रास्तों पर चलना चाहिए तभी समाजवादी पार्टी मजबूत होगी और आबिद रजा ने कार्यकर्ताओं ने कहा अगर तुम्हे सियासत में तरक्की चाहिए तो तुमको नेता जी के उसूलों पर उनके सिद्वान्तों पर चलना होगा, यही नेता जी को सच्ची श्रदाजलि होगी। कार्यक्रम में सभासद अनवर खां, नवेद, छोटा भाई, अबरार, मुशाहिद, अनवर अंसारी, पूर्व डी जी सी जवाहर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष फरहत अली, पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव, पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष शशांक यादव, पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष मोहतशाम सिद्दीकी, पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद मियां, हर्षित यादव, डॉक्टर नन्नू, राहत चौधरी, डॉक्टर आशू, वसीम सैफी, पप्पन पीर जी, रिजवान उर्फ बब्लू, फहीम भाई, भईय भाई, आर्येंद्र यादव, इंद्रजीत उर्फ राजू यादव, शमीउद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।