बदायूं। ककराला नगर में प्रदेश सचिव श्री अजीत सिंह द्वारा नगर में फैले हुए संचारी रोगो के निदान हेतु चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह ने घोषणा की थी कि वह जिलाधिकारी से मिलकर इस समस्या का निदान करायेंगे ।आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह नेतृत्व के प्रतिनिधि मंडल जिसमें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जितेंद्र कश्यप, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुन्नालाल सागर जिला कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला महासचिव इगलास हुसैन, जिला सचिव अनिल पाठक अपरजिला अधिकारी प्रशासन एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर जी को मिलकर एक ज्ञापन दिया जिसमे उन्होंने ककराला में चिकनगुनिया डेंगू बुखार का सीएससी पर निदान न होने के कारण वहां पर समुचित व्यवस्था करने के लिए यह कहा इस पर चिकित्सा अधिकारी श्री रामेश्वर जी ने कांग्रेस प्रतिनिधित्व मंडल को आश्वासन देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी से तुरंत बात करके हुए वहां पर तत्काल एक टीम भेजने के लिए कहा तथा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि 13 अक्टूबर 2014 रविवार को चिकित्सा विभाग द्वारा ककराला में एक चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमें कि वहां के रोगियों की जांच की होगी तथा लोगों के जांच होने के बाद दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह के अनुरोध पर ककराला में धरने पर बैठे प्रदेश कांग्रेस सचिव अजीत यादव से भी बात की और उन्हें भी जानकारी दी कि मलेरिया की टीम जा रही है और लोगों के निदान के लिए हम कैंप भी लगवा रहे हैं। धरना स्थल पर आपसे मिलने वहां से संबंधित चिकित्सा अधिकारी भी आपके पास आ रहे हैं।