ककराला। ककराला में संक्रामक बीमारियों चिकनगुनिया , डेंगू ,टाइफाइड व मलेरिया आदि के इलाज को मेडिकल कैम्प लगाने ,ककराला के सरकारी अस्पताल में सुधार लाने के लिए कांग्रेस का बेमियादी धरना ककराला में आज तीसरे दिन भी जारी रहा ।कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव अपने समर्थकों सहित ककराला के घास बाजार मे 07 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। आज धरने के तीसरे दिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह , प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप , महिला कांग्रेस प्रदेशमहा सचिव सुनीता सिंह , जिला उपाध्यक्ष मुन्ना लाल सागर एवं वीरेश तोमर , जिला महासचिव इगलास हुसैन , उसावां ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर खटिक , उसहैत नगर अध्यक्ष टिंकू , नगर अध्यक्ष ककराला इब्ने अली, जिला महासचिव शाहरजा , महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव उपासना सिंह समेत दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारियों ने धरनास्थल पर आकर समर्थन दिया। अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष फैजियाब खान , सपा के वरिष्ठ नेता लाल मुहम्मद अंसारी , अशरफ गुलशन , पिछड़ा कांग्रेस जिला महासचिव तजम्मुल अंसारी ,वसीम खान , कामिल खान , लबीब समेत दर्जनों लोगों ने धरने पर सहभागिता की। धरने द्वारा ककराला के हर बार्ड में मेडिकल कैम्प लगाने , फ्री खून की जांच कराने , सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति करने , ककराला से मोहम्मद गंज और अलापुर की खस्ताहाल सड़कों का निर्माण करने , ककराला में महिला डिग्री कालेज की स्थापना , पशु अस्पताल में चिकित्सक की नियुक्ति समेत जनमुद्दों को उठाया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ककराला कस्बे और उरौलिया फरीदपुर , गाभियाई समेत गांव में हर घर में चिकनगुनिया , मलेरिया , टाइफाइड और डेंगू के मरीज हैं। लोग इलाज नहीं करा पा रहे हैं। महिलाएं अपने मंगलसूत्र को गिरवीं रख कर अपने बच्चों का इलाज करा रही हैं। प्रदेश की योगी सरकार और जिला प्रशासन लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने में विफल साबित हए हैं। नगर की सीएचसी बदहाल है और इसपर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ के नाम पर कुछ भी नहीं है। अस्पताल की बिल्डिंग पर पुलिस चौकी का कब्ज़ा है जिसके चलते महिलाएं इलाज के लिए आने मे कतराती हैँ। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने समस्याओं का समाधान नहीं किया तो भूख हड़ताल की जायेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने एलान किया कि कांग्रेस के जिला पदाधिकारी कल जिलाधिकारी बदायूँ से मिलकर ककराला में धरने से उठाए जा रहे सवालों के समाधान की मांग करेंगे।