बदायूँ। आज कैपिटल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मुख्य डाकघर का शैक्षिक भ्रमण किया ।जिसमें उन्होंने डाकघर में होने वाली गतिविधियों का गहन अवलोकन किया और इसके अलावा मुख्य प्रधान पोस्ट मास्टर ने बच्चों को समस्त भारतीय पुराने डाकटिकटों के बारे में अवगत कराया। इसके बाद सभी छात्रों ने पोस्ट आफिस में बनने वाले आधार कार्ड, किसान विकास पत्र, डाक रजिस्ट्री, सावधि जमा खाता डाक पार्सल, मनीआर्डर के बारे में विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त की । इस भ्रमण में कैपिटल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने डाकघर का पूरा अवलोकन कर भारतीय डाक विभाग सम्वन्धी समस्त जानकारियाँ प्राप्त की । मुख्य डाकघर के डाकपाल ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कॉडिनेटर निमिषा गुप्ता तथा रश्मि जुनेजा के नेतृत्व में छात्रों का उत्साह देखने लायक रहा ।