कुंवरगांव ।ब्लॉक सालारपुर क्षेत्र के गांव बल्लिया मे वीते दिन रविवार को गांव पर आंगनबाड़ी का अतिरिक्त चार्ज संभाल रही पडोसी गांव बनेई पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुनव्वर सुल्ताना बेगम गांव बल्लिया कोटेदार के यहां पहुंची ग्रामीणों के मुताबिक आंगनवाडी ने कोटेदार को बताया कि मेरी जांच चल रही है इसलिए इसे बेचकर उच्च अधिकारियों को पैसा देना है ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद उसने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु और आंगनवाड़ी केद्र पर वितरण होने वाला चार कट्टा चावल टेंपो में कालाबाजारी को लाद लिया इसके बाद वह गांव की चंचला शर्मा के यहां पहुंची और समूह सखी को बताया कि वितरण करने के लिए रखी हुई चना की दाल और चार थैली रिफाइंड दे दो इसे वितरण किया जाएगा समूह सखी ने बताया उसे शक हुआ तो उसने टेंपो चालक से पूछा कि चावल लदा टैंपो कहां लेकर जाओगे तो टेंपो चालक ने बताया कि आंगनबाड़ी ने उसको एक आढत तक के लिए तय किया है वहां तक जाना है फिर समूह सखी महिला समझ गई कि यह सारा सामान कालाबाजारी को जा रहा है उसने हंगामा काटना शुरु कर दिया मौके पर तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए इसी दौरान एकत्र हुई भीड ने मौका पाकर टैम्पो को पकड़ लिया लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री छोड़कर फरार हो गई समूह सखी महिला ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मैनेजर को फोन कर मामले की जानकारी दी ब्लॉक मैनेजर ने सारा सामान गांव के कोटेदार बब्लू को सुपुर्द कर दिया कोटेदार ने बताया आंगनबाड़ी कार्यकत्री पोषाहार और रिफाइंड आदि सामान कालाबाजारी को ले जा रही थी ग्रामीणों ने हंगामा काटकर सामान रोक लिया और मेरे यहां रखवा दिया है ग्रामीणों बताया उक्त ब्लॉक मैनेजर और आंगनबाड़ी कार्यकत्री सजातीय हैं ब्लॉक मैनेजर की सह पर ही वह पोषाहार की कालाबाजारी करती है ब्लॉक मैनेजर उक्त ब्लाक में एक ही पटल पर करीब 10 वर्षों से जमा हुआ है ।। इस संबंध सीडीपीओ का चार्ज संभाल रही सुपरवाइजर राधा यादव का कहना कि कालाबाजारी का मामला संज्ञान क में आया है अगर आंगनबाड़ी कार्यकत्री दोषी है तो कार्यवाही की जाएगी । जब चावल की हमारे यहां कोई डीआई नहीं आई है तो आंगनबाड़ी ने चावल कहा से उठा लिया ।बल्लिया से लाभार्थियों की कई शिकायतें आई है उनको निस्तारण करने के लिए आंगनबाड़ी से कहा था लेकिन उससे जांच के नाम पर कोई पैसा नहीं मांगा गया।। अनुज रस्तोगी