बरेली । फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय ने मंहत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर आक्रोश जताया है लोगों ने मंहत के साथ उसके शिष्यों के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्तर प्रदेश के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद पर इस्लाम धर्म और मुस्लिमों के प्रति विवादित बयान देने को लेकर नाराजगी जतायी है। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा ए मुस्तफा से जुड़े तमाम लोगों ने थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि नरसिंहानंद और उसके शिष्यों पर एनएसए लगाया जाना चाहिए जो लगातार इस्लाम धर्म के हजरत मोहम्मद साहब व मुस्लिम धर्म के अन्य खलीफाओं के खिलाफ विवादित बयान देकर कानून का मजाक उड़ा रहे हैं. ज्ञापन में यति नरसिंहानंद व उसके शिष्य छोटा नरसिंहानंद अनिल यादव, नरसिंहानंद गिरी, निर्धरन, राम स्वरूप व अनुयायियों को अविलंब गिरफ्तार करने व कड़ी कार्रवाई की मांग करने की मांग की गयी है। इस दौरान इमाम जामा मस्जिद इमाम हुसैनी मस्जिद इमाम अजहरी मस्जिद सहित अन्य इमामों के अलावा मास्टर अंजुम, शरीफ अजहरी,आसिम अजहरी, मोवीन अंसारी,फरमान अंसारी,बुंदन, तसलीम अहमद,सोहेल रजा, उवैस, शाहरुख खांन, कासिम अजहरी,जाकिर मेंबर,शराफत मेंबर आदि तमाम लोगों ने कार्यवाही की मांग की है।