बरेली। सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मणिनाथ संतोषी मां मंदिर के पास के निवासी युवक प्रखर कौशिक पुत्र हरिओम शर्मा को रास्ते में दबंग लड़कों ने पिटाई कर दी घायल ने थाना सुभाष नगर में तहरीर दी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित के पिता हरि ओम शर्मा और उसकी मां सुनीता कुमारी ने तहरीर थाना सुभाष नगर में दी पुलिस ने कोई कर्रवाही नही की उसके बाद सुनीता कुमारी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाही की मांग की है।सुनीता कुमारी ने बताया उनका बेटा प्रखर कौशिक बाजार से अपने दोस्त रेसू के बाइक से घर आ रहा था अचानक मड़ीनाथ पुल पर गाड़ी रुक गई पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार लड़के बिल्ला , विशाल,निखिल, एक अन्य आ गए बोले मोटरसाइकिल हटाओ प्रखर कौशिक बोला अभी हटा रहा हु इतनी देर में लडको ने प्रखर कौशिक के साथ मारपीट शुरू कर दी हाथ के लोहे के कड़े से घायल कर दिया थाना सुभाष नगर में तहरीर दी पुलिस ने कोई कर्रवाही नही की एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।