बदायूँ। भारतीय वैश्य महासभा की बैठक आज व्यापारी नेता सुवोध गोयल के आवास पर हुई। । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल और राष्ट्रीय महामंत्री संजीव वश्रेण्य ने कहा आज पूरे भारतवर्ष में अनेकों वैश्य संस्थाएं अपने-अपने उपवर्गो में कार्यरत हैं लेकिन आज भी वह वैश्य समाज को देश में राजनीतिक, आर्थिक तथा सामाजिक रूप से जो स्थान प्राप्त होना चाहिए इस उद्देश्य में सफलता प्राप्त नहीं कर पा रही है। राजनीतिक रूप से भागीदारी ना के बराबर, सामाजिक स्थिति में भी अन्य समाजों द्वारा वैश्य समाज को एक दुधारू गाय के रूप में देखना • तथा आर्थिक रूप से संपन्न होते हुए भी अपनी प्रतिष्ठा को बरक़रार ना रख पाना ऐसे कुछ उदाहरण है जिससे वैश्य समाज हमेशा से प्रताड़ित होता आ रहा है। इन सभी कारणों को दृष्टिगत रखते हुए सभी वैश्य साथियों के आग्रह पर ” भारतीय वैश्य महासभा के नाम से संस्था का गठन किया गया है। यह संस्था सभी वैश्य समाज के उप वर्गों को जोड़कर उन्हें एक मंच पर लाकर आपस में रोटी बेटी का संबंध बनाकर उनके अंदर वैश्य एकता की भावना जागृत करेगी । राजनीतिक रूप से मजबूत करने हेतु संस्था जगह-जगह सम्मेलन करके वैश्य समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत करने तथा अपनी जनसंख्या के अनुपात में अपनी राजनीतिक भागीदारी सभी दलों में तथा सरकार में सुनिश्चित करेगी। अपने आर्थिक रूप से कमजोर वैश्य समाज के साथियों की जगह-जगह ट्रस्ट बनाकर उनकी मदद करेगी तथा उनके सुख दुख में खड़े होने का कार्य करेगी। संस्था सभी प्रदेश के सरकारों से मांग करेगी कि वह सर्वाधिक टैक्स देने वाले वैश्य समाज के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन दे और साथ ही वैश्य व्यापारी आयोग का भी गठन करें जिससे वैश्य व्यापारी समाज का उत्पीड़न ना हो सके ।