बरेली। खंडेलवाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर.के. सिंह को ” उत्तर प्रदेश उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024″ से सम्मानित किया गया, जो उनकी शैक्षिक उत्कृष्टता, शोध और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उड़ान: शैक्षिक सामाजिक सेवा समिति और रोटरी क्लब सनराइज बरेली के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी भवन में विशिष्ट अतिथि बरेली के मेयर उमेश गौतम और मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के करकमलों से प्रदान किया गया। डॉ आरके सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अनुकरणीय सेवाओं और नवाचारों के माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षण समुदाय में गहरी छाप छोड़ी है। उनके नेतृत्व में खंडेलवाल कॉलेज ने शैक्षणिक और शोध के कई मापदंडों पर नए मानक स्थापित किए हैं। उनका शिक्षण और शोध कार्य केवल छात्रों को शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट बनाने तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने छात्रों को नवीन और व्यावहारिक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया है। पुरस्कार प्राप्ति के लिए खंडेलवाल कॉलेज के चेयरमैन गिरधर गोपाल, प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार, और महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ताओं ने डॉ. सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. सिंह की इस सफलता से न केवल महाविद्यालय का नाम रोशन हुआ है, बल्कि यह अन्य शिक्षकों और छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस अवसर पर डॉ आरके सिंह ने कार्यक्रम के आयोजक डॉ अमित शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।