बरेली । खाना खाने के बाद घर से आगे ईदगाह के पास टहल रहे एक युवक को दबंगो ने पीट कर जेब में रखी रकम और अंगूठी लूट ली और फरार हो गए घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। सिरौली थाना क्षेत्र के ग्यास मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय अरशद पुत्र अबरार को घर से कुछ ही दूरी ईदगाह पर गांव के दबंग इसरार ,अनवर, इंतजार चांदबाबू और फैजान ने तलवार लोहे की रॉड से पीट कर घायल कर दिया घायल के घर वालों ने बताया कि अरसद कल शाम को खाना खाकर रोजाना की तरह घर के बाहर टहलने गया था लेकिन ईदगाह के पास ही गांव के रहने वाले दबंगो ने उसे घेर लिया और गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की और जेब में रखे 18 सौ रुपए और अंगूठी लूट कर फरार हो गए शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने उसे बचा लिया घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद अरशद को आज सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।