जांच रिपोर्ट का इंतजार न करें,तुंरत दवा लेना शुरु करेंःआयुक्त
बिल्सी के सिरासौल में नव निर्वाचित प्रधानों को दिए निर्देश
बिल्सी। तहसील क्षेत्र की गांव सिरासौल स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल पर आज शुक्रवार को मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया और लोगों को कोविंड के प्रति जागरुक भी किया। गांव के सिरासौल के उच्च प्राथमिक स्कूल में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन लगाई गई। यहां मंडलायुक्त ने वैक्सीनेशन कार्य का
बीरीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद नव निर्वाचित प्रधानों और क्षेत्र की आशाओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाए और मास्क का प्रयोग करें। दो गज दूरी का पालन करते हुए ही लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपने गांव में सभी ग्रामवासियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा
गांव में भेजी गई कोरोना किट का वितरण संक्रमित लोगों को करवाएं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोरोना वायरस के लक्षण लगते हैं तो वह तत्काल जांच करवाएं और अपने घर में ही एक कमरे में आइसोलेट हो जाएं। ताकि यह रोग और लोगों को प्रभावित न कर सके। उन्होने ग्राम प्रधानों से कहा कि जिस घर में कोविड का मरीज पर उस घर पर कड़ी निगरानी रखे। ताकि
वह किसी भी अन्य लोगों के संपर्क न आ सके। शासन की मंशा है कि कोरोना पर जल्दी से जल्दी से काबू पाया जाएं। जिसके लिए गांव में जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों को जांच कराई जा रही है। उन्होने कहा कि कोविड जांच कर इंतजार न करें तुंरत दवा लेना शुरु कर दे। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सभी ग्रामवासी पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।
जिलाधिकारी दीपा रंजन ने नव निर्वाचित प्रधानों से गांव में सफाई और सैनिटाइजर और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाए। इस मौके पर एसएसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ निशा अनंत, एसपीआरए देहात सिद्धार्थ वर्मा, एसडीएम राधेश्याम बहादुर सिंह, सीओ अनिरुध्द सिंह, बीडीओ प्रदीप कुमार त्यागी, कोतवाल धीरज सोलंकी, गौरव वर्मा, शान मोहम्मद, सोनू सिंह,
डा.हैदर अली खां, रविंद्र गौतम, अर्जुन सिंह, चंद्रपाल सिंह, मुजाहिद खां, लोचन सिंह, जितेद्र गौतम, लक्ष्मण प्रसाद, रामगोपाल शाक्य, ज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे।





















































































